इंडिया न्यूज, मेरठ (Double Murder in Meerut)। मेरठ जिले में एक बच्ची समेत दो लोगों की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। नौचंदी थाना इलाके के शास्त्री नगर में जी ब्लॉक में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के परिवार में एक बच्ची समेत दो लोगों की गला काट कर हत्या की गई है। रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी और पोती की गला रेत कर हत्या की गई है।
रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह बुलंदशहर के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और पोती तमन्ना (12) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों में कोहराम मचा है। घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल चल रही है। इस घटना से हर तरफ भय व दहशत की स्थिति बनी हुई है। आसपास के लोग भी डरे हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः 27 साल पुराने मामले में सजा का एलान आज, पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात लोग हैं आरोपी