होम / पशु तस्करी केस में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार

पशु तस्करी केस में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार

• LAST UPDATED : August 11, 2022

इंडिया न्यूज, कोलकाता (CBI Raid In WB)। सीबीआई ने पशु तस्करी एक मामले में टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया है। आज पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी केस में बोलपुर में छापा मारकर टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। मंडल टीएमसी के वीरभूम जिला अध्यक्ष हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने मंडल को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल कराने अस्पताल लेकर गई।

पहले गिरफ्तार हो चुका है बॉडीगार्ड

सीबीआई इस मामले में मंडल के बॉडीगार्ड सैगल हुसैन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पूर्व एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को यह एक और झटका है। पार्थ चटर्जी को बाद में ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटा दिया था। वह अभी जेल में हैं। मंडल बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता हैं।  पिछले दिनों उन्हें सीबीआई ने तलब किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे।

2020 में दर्ज किया था केस

सीबीआई ने 2020 में पशु तस्करी के मामले में केस दर्ज किया था। इसमें अनुब्रत मंडल का नाम भी सामने आया था। सीबीआई के मुताबिक 2015 से 2017 के दौरान सीमा सुरक्षा बल को 20,000 से ज्यादा पशुओं के कटे सिर मिले थे।

यह भी पढ़ेंः रजौरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद व 2 दहशतगर्द ढेर

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox