होम / स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रंग में सजी राजधानी, हर वर्ग में दिखा उत्साह

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा रंग में सजी राजधानी, हर वर्ग में दिखा उत्साह

• LAST UPDATED : August 14, 2022

Amrit Mahotsav

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Amrit Mahotsav in UP) : देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरा देश ‘आजादी अमृत महोत्सव’ मना रहा है। राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य भवन व प्रमुख इमारतें तिरंगा रंग से सजा दी गई। इससे पूरा शहर तिरंगा मय हो गया। इसकी मनमोहक छटा हर किसी को लुभा रही थी। बच्चे, युवा और बुजुर्ग तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं।

प्रमुख इमारतें तिरंगा रंग में सजीं

Amrit Mahotsav

लखनऊ की प्रमुख इमारतों चारबाग रेलवे स्टेशन, विधानसभा और हाईकोर्ट को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है। आजादी अमृत महोत्सव मनाने का सिलसिला काफी समय पहले शुरू हो गया था। वहीं, रविवार से ही प्रमुख भवनों को तिरंगा रंग में सजाया गया तो शाम को देखने लायक था। जीत का जश्न 15 अगस्त के दिन तक चलता रहेगा। शहर में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो कि देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आए। पूरे दिन शहर में तिरंगा यात्राएं निकाली जाती रहीं। इसमें हर मजहब के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः नानी के घर आए दो बच्चों की डायरिया से मौत, मां-बेटी गंभीर

यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार वैन के खड़े ट्रक में टकराने से दंपति समेत बेटे की मौत, साला व साढ़ू घायल

यह भी पढ़ेंः नोएडा कमिश्नर को साढ़े 11 करोड़ का मानहानि का नोटिस

यह भी पढ़ेंः  छात्रा का निजी अस्पताल में जबरन गर्भपात कराने पर मौत, रक्षाबंधन पर घर से थी निकली

यह भी पढ़ेंः आंतकी नदीम जैश-ए मुहम्मद का था सदस्य, यूपी में बड़े हमले की कर रहा था तैयारी 

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox