इंडिया न्यूज, लखनऊ:Income tax raid on perfume trader : इनकम टैक्स विभाग ने लखनऊ में एक प्रमुख इत्र कारोबारी खत्री फ्लेवर्स के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान यहां से भी बड़ी संख्या में अहम दस्तावेज सीज किए गए हैं। छापेमारी लखनऊ में चौक के नादान महल रोड स्थित इत्र कारोबारी खत्री फ्लेवर्स के प्रतिष्ठान में मंगलवार को हुई। यह कार्रवाई सुबह सुबह 11 बजे शुरू हुई और देर रात 11 बजे तक जारी रही। अफसर तमाम दस्तावेज सीज कर जांच के लिए ले गए हैं।
खत्री फ्लेवर्स के मालिक लल्ला भइया का निधन हो चुका है। उनका व्यापार राजाजीपुरम निवासी पुत्र विक्की संभालते हैं। सूत्रों के मुताबिक टीम ने खत्री फ्लेवर्स के अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा। यहां से भी बड़ी संख्या में अहम दस्तावेज सीज किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः यूपी में गंगा और जमुना का जलस्तर बढ़ा, उफान पर नदियों से बाढ़ का खतरा
यह भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी