इंडिया न्यूज, वाराणसी: Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद केस में डिस्ट्रिक कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद का मामला सुनवाई के योग्य है। कोर्ट के इसी फैसले का लोगों को करीब एक वर्ष से इंतजार था। कोर्ट अब इस मामले में 22 को अगली सुनवाई करेगी।
बाबरी मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि फैसला ऐसा होना चाहिए ताकि देश-विदेश के लोग जानें कि हिंदुस्तान में ऐसा फैसला हुआ। इस फैसले में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सारे लोगों का ख्याल रखा जाए। अयोध्या की बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा का ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर फैसले का दिन देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे देश की किसी भी अदालत के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख तथा ईसाई बराबर हैं।
कोर्ट तो कानून के हिसाब से फैसला करता है। हमारा यही मानना है कि ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर फैसला ऐसा होना चाहिए ताकि देश-विदेश के लोग जानें कि हिंदुस्तान में ऐसा फैसला हुआ। फैसला वही होना चाहिए जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सारे लोगों का ख्याल रखा जाए। अयोध्या निवासी इकबाल अंसारी ने कहा कि अदालत सबूत के आधार पर फैसला करती है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा हम उसका सम्मान करेंगे कोर्ट का जो भी फैसला होगा हम उसका सम्मान करेंगे।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले को कोर्ट ने सुनने लायक माना
यह भी पढ़ेंः जर्जर मकान की छत गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम