होम / लखनऊ में बोले वीरेंद्र सहवाग, जूनियर लेबल का भी हो आईपीएल

लखनऊ में बोले वीरेंद्र सहवाग, जूनियर लेबल का भी हो आईपीएल

• LAST UPDATED : September 19, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ: Virender Sehwag spoke in Lucknow : इंडिया के धमाकेदार प्लेयर रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जूनियर लेबल पर भी आईपीएल का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे खिलाड़ियों की बुनियाद और ज्यादा मजबूत हो। उन्होंने यह बात सोमवार को होटल ताज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र सहवाग गुजरात जाइंट्स के कप्तान हैं इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल रहे हैं।

इकाना स्टेडियम में मैच

इकाना स्टेडियम में सोमवार को गुजरात जाइंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच लीजेंड्स क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले से पहले सहवाग ने कहा कि हम सभी जिनता फिट रहेंगे उतनी ही अच्छी लाइफ जी सकते हैं। यह सिर्फ खिलाड़ियों पर ही नहीं सभी पर लागू होता है। फिट हमेशा रहना चाहिए।

लीग में खिलाड़ियों की उम्र 40 से 45 के बीच

उन्होंने कहा कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग  में सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 से 45 साल के बीच है। शरीर उस तरह से काम नहीं कर रहा, लेकिन माइंड पहले की तरह चलता है। इस तरह के मुकाबलों में फिटनेस के तौर पर देखा जाए तो बल्लेबाज से ज्यादा गेंदबाजों को परेशानी होती है। सहवाग कहते हैं कि खुशी इस बात की है कि सालों बाद खेलने का दोबारा मौका मिल रहा है। ऐसे आयोजन लगातार होने चाहिए।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी पर छोड़ा फैसला

यह भी पढ़ेंः मोहाली वीडियो कांड में हुआ बड़ा एक्शन, वार्डन को हटाने के बाद छह दिन बंद रहेगा कैम्पस

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox