होम / प्रतापगढ़ में आंवले की भरपूर पैदावार, बागवानों में उत्साह की लहर

प्रतापगढ़ में आंवले की भरपूर पैदावार, बागवानों में उत्साह की लहर

• LAST UPDATED : September 28, 2022

इंडिया न्यूज, प्रतापगढ़:Plenty of gooseberry production in Pratapgarh :  प्रतापगढ़ में इस साल पेड़ आंवले से लदे हुए हैं। जबरदस्त पैदावार हुई है। इस कारण बागवानों में उत्साह की लहर है। माना जा रहा है कि गत वर्ष का घाटा इस वर्ष कवर हो जाएगा। कई बड़ी कंपनियों ने किसानों का आंवला खरीदने के लिए अभी से जिले में डेरा डाल दिया है।

कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद में सात हजार 51 हेक्टेयर में आंवले के बाग हैं। पिछले साल 51 हजार 132 मीट्रिक टन आंवला का उत्पादन हुआ था। इस बार किसानों की मानें तो आंवला का रिकार्ड तोड़ उत्पादन होगा।

यह चीजें होती है तैयार

आंवले से कैंडी, बर्फी, लड्डू, जूस, मुरब्बा, चूरन आदि उत्पाद तैयार होता है। बागवानों का का कहना है कि इस बार आंवले की पैदावार अच्छी हुई है। मांग अधिक होने से दाम अच्छे मिलने के आसार हैं।

यह हैं आंवले की किस्म

प्रतापगढ़ में बड़े पैमाने पर आंवले की खेती होती थी। किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाने से वह आंवले की बाग काटकर खेती करने लगे। एक जनपद-एक उत्पाद योजना से किसानों को राहत मिली। यहां पर लक्ष्मी-52, एन-7, एक-10, चकला, फ्रांसी, बनारसी आदि किस्म के आंवले का उत्पादन होता है।

गत वर्ष नहीं हुई थी अच्छी फसल

मौसम परिवर्तन के कारण पिछले वर्ष आंवले के फल समय से पहले गिरने लगे थे। इस साल मौसम अच्छा होने की वजह से फल नहीं गिर रहे हैं। फलन अधिक होने से उत्पादन भी बढ़ने के आसार हैं। इससे उम्मीद है कि पिछले नुकसान की भरपाई होगी।

यह भी पढ़ेंः माफिया अबू सलेम और उसके साथी को लखनऊ की कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox