Mulayam Singh Yadav
इंडिया न्यूज, सैफई (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम सैफई पहुंचे। यहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि सैफई मुलायम सिंह यादव का पैतृक गांव है। सीएम योगी के साथ यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को ढांढस बंधाया।
मुलायम सिंह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें यूरिन इन्फेक्शन था। 82 साल के मुलायम सिंह यादव ने सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। परिवार ने सैफई में अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर 5.23 बजे सैफई लाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ा और जब तक सूरज चांद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा के नारे गूंजे। पार्थिव शरीर लाए जाने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सैफई पहुंच गए थे।
सैफई में घंटा घर किसान बाजार के पास हनुमान मंदिर के पीछे अंतेष्टि स्थल तैयार किया जा रहा है। रामगोपाल यादव ने बताया कि माननीय नेता जी हमारे बीच नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार कल 11 अक्तूबर को अपरान्ह 3 (तीन) बजे सैफई में होगा। अंतिम दर्शन के लिए आज माननीय नेता जी का शव उनके सैफई आवास पर रखा जाएगा। इससे पहले मंगलवार सुबह 10 बजे मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई मेला ग्राउंड में रखा जाएगा।
सपा संरक्षक और यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ी से होगा। इत्रनगरी कन्नौज से लकड़ी और फूल लेकर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सैफई पहुंचे हैं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा। प्राथमिक व्यवस्था कि लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें– ATS ने 8 संदिग्ध आतंकी पकड़े, यूपी में जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का खड़ा कर रहे थे नेटवर्क
यह भी पढ़ें– बच्चों की बात सुनकर खुश हो गए थे मुलायम सिंह यादव, नेता जी के साथ चली गई उनकी ये ख्वाहिश