इंडिया न्यूज यूपी/यूके, भरतपुर: उत्तराखंड में बुधवार को यूपी पुलिस और खनन माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई। पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने पहुंची यूपी की ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। परस्पर फायरिंग में जसपुर के भाजपा के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28) की मौत हो गई और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
दबिश देने पर शुरु हुई फायरिंग
यूपी पुलिस को बुधवार दोपहर को पता चला कि खनन माफिया जफर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में है। पुलिस ने दबिश दी तो जफर ने फायरिंग शुरू कर दी। जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। घिरता देख जफर यहां से बॉर्डर क्रॉस कर पास के गांव भरतपुर पहुंच गया। यूपी पुलिस की टीम पीछा करते हुए यहां भी पहुंच गई।
भाजपा नेता की पत्नी की हुई मौत
शाम साढ़े पांच बजे फिर से दोनों का आमना-सामना हुआ। यहां भी क्रॉस फायरिंग हो रही थी तभी भाजपा नेता गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28 साल) इसकी चपेट में आ गई। और उनकी मौत हो गई। वे ड्यूटी कर घर लौट रही थीं। गुरजीत सहकारी समिति में लिपिक थीं।
10 से 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज
इस घटना के बाद भरतपुर के नाराज गांववालों ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कराई है। उधर, मुरादाबाद पुलिस ने ठाकुरद्वारा थाने में खनन माफिया जफर, उसके साथियों और भरतपुर गांव के कुछ लोगों पर FIR दर्ज कराई है। सभी पर पुलिस टीम को बंधक बनाकर हमला करने, 3 पुलिस वालों को गोली मारने और 3 अन्य को मारपीटकर जख्मी करने के आरोप हैं।
भाजपा नेता के फार्म हाउस में जा छुपा इनामी
बरेली जोन के ADG राजकुमार का कहना है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा करते हुए भरतपुर गांव में पहुंची थी। जहां वह भाजपा नेता गुरताज सिंह के फार्म हाउस पर जाकर छुप गया।
गुस्साए लोगों ने राजमार्ग किया जाम, अफसरों से झड़प
महिला की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने कुंडा थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। वे पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। तनाव के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई। इस दौरान गुस्साए लोगों की अफसरों से तीखी झड़प हुई। देर रात तक ग्रामीण धरने पर बैठे थे।
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि ऊधमसिंह नगर पुलिस को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं। पहले गोली किसने चलाई, यह भी जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। माफिया जफर की तलाश में ठाकुरद्वारा के पास घेराबंदी की तो वह उत्तराखंड के भरतपुर पहुंच गया। वहां गई हमारी टीम को बंधक बना लिया गया। उनके हथियार भी छीन लिए गए।