होम / Moradabad: उत्तराखंड भागने वाले एक लाख रुपए के इनामी जफर को पुलिस ने दबोचा, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

Moradabad: उत्तराखंड भागने वाले एक लाख रुपए के इनामी जफर को पुलिस ने दबोचा, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

• LAST UPDATED : October 15, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मुरादाबाद: उत्तराखंड भाग जाने वाला एक लाख रुपए के इनामी खनन माफिया जफर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद एसपी ने अखिलेश भदौरिया ने इस बात की पुष्टि की है। बता दे कि आऱोपी उधम सिंह नगर के भरतपुर भाग गया था। इसके बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक सिपाही भी जख्मी हो गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बता दें कि बुधवार को दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर आऱोपी हमला कर के फरार हो गया था। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी।

ये था पूरा मामला
ठाकुरद्वारा में 13 सितंबर 2022 को खनन माफिया और उसके गुर्गे एसडीएम और खनन अधिकारी पर हमला कर डंपर छुड़ा ले गए थे। इस मामले में ठाकुरद्वारा में पांच नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

डिलारी के काकरखेड़ा निवासी जफर और ठाकुरद्वारा के रतूपुरा निवासी दिलशाद फरार चल रहे थे। दोनों पर 50- 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 12 अक्टूबर की शाम पांच बजे जफर ठाकरद्वारा में कमालपुरी चौराहे के पास पुलिस और एसओजी पर फायरिंग कर उत्तराखंड सीमा में घुस गया था। पुलिस टीम भी उसका पीछा करते हुए उत्तराखंड की सीमा में पहुंच गई थी। इसी दौरान आरोपी उत्तराखंड के भरतपुर गांव में गुरताज सिंह भुल्लर के मकान में घुस गया था। पुलिस टीम भी यहां पहुंच गई थी। लोगों ने टीम पर हमलाकर जफर को छुड़ा लिया था। इस दौरान फायरिंग भी हुई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि छह पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।

आरोपी की तलाश में लगाई गई थीं 15 टीमें
एडीजी बरेली जोन राज कुमार ने जफर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके बाद से जफर की तलाश में पंद्रह टीमें लगी थीं। शनिवार को मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। जिसे देखते हुए जनपद में सुरक्षा और कड़ी गई थी। देर रात बरेली जोन के एडीजी राज कुमार ने भी मुरादाबाद पहुंचकर समीक्षा की थी और जफर की गिरफ्तारी को लेकर भी रणनीति तैयार की थी।

मुठभेड़ में सिपाही भी हुआ घायल
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि जफर की तलाश में पुलिस टीमें जुटी थी। शनिवार सुबह करीब पांच बजे जफर बाइक से पाकबड़ा अगवानपुर बाईपास से होते हुए अमरोहा की ओर भाग रहा था। इसी दौरान पाकबड़ा समेत अन्य थानों की पुलिस ने उसे कैलसा रोड के पास पकड़ने की कोशिश की। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। एक गोली जफर के पैर में लगी।

इसके बाद वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इसी दौरान दौड़भाग में सिपाही संदीप भी सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल जफर और सिपाही संदीप को तुरंत जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस अफसरों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए हैं।

यह भी पढ़ें- Varanasi: सीएम योगी ने फ्लीट रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता, महिला को भेजवाया अस्पताल – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox