होम / PET Exam 2022: सॉल्वर गैंग फिर से हुआ एक्टिव, प्रदेश भर से यूपी एसटीएफ ने 21 लोगों को दबोचा, बिहार से परीक्षा देने आया था सॉल्वर

PET Exam 2022: सॉल्वर गैंग फिर से हुआ एक्टिव, प्रदेश भर से यूपी एसटीएफ ने 21 लोगों को दबोचा, बिहार से परीक्षा देने आया था सॉल्वर

• LAST UPDATED : October 16, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 में सॉल्वर गैंग एक बार फिर सक्रिय नजर आया। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने प्रदेश भर से कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एसटीएफ ने इस बात का भी खुलासा किया कि परीक्षार्थियों ने अपनी जगह पर दूसरे को परीक्षा दिलाने के लिए मोटी रकम खर्च की।

नकल करने वाले 8 लोगों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ से मिली जनकारी के अनुसार उसने प्रदेश के विभिन्न जिलों से नकल कराने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने उन्नाव सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर, गीतापुरम में अंतर्राज्यीय सॉल्वर गिरोह के प्रयागराज निवासी पुष्पेंद्र यादव, अंकित कुमार मौर्या और चंपारण बिहार निवासी सत्यम कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया। उनसे तीन मोबाइल फोन, एक रेल टिकट, 2 मतदाता पहचान पत्र, दो एटीएम कार्ड, 3 आधार कार्ड, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ कुमार और पुष्पेंद्र यादव का कुटरचित आधार कार्ड, 1500 रुपये नकद बरामद किए गए।

सीतापुर से एक सॉल्वर गिरफ्तार
अमेठी में एसटीएफ ने रणवीर रंजय, पीजी कॉलेज में प्रयागराज निवासी परीक्षार्थी आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा देते हुए मधुबनी, बिहार निवासी सोनू कुमार कामत को पकड़ा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। सीतापुर से भी एक सॉल्वर की गिरफ्तारी हुई है।

प्रयागराज से इनकी हुई गिरफ्तारी
प्रयागराज में ग्रामोदय इंटर कॉलेज गौरा बादशाहपुर में नवाबगंज प्रयागराज निवासी अनिल कुमार मल्होत्रा और आरा भोजपुर निवासी सिद्धार्थ शंकर दुबे को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने राहुल मेमोरियल इंटर कॉलेज यशोदानगर कानपुर में मूल अभ्यर्थी रघुवीर और उसके स्थान पर परीक्षा देते सैफ अहमद खान को पकड़़ा।

बिहार से परीक्षा देने आया था सॉल्वर
वहीं, शामली में तीन सॉल्वर समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। पहली पाली में देशभक्त इंटर कॉलेज से दो सॉल्वर समेत चार और दूसरी पाली में आरके इंटर कॉलेज में भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर को दबोचा गया है। सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के रतनसेन डिग्री कॉलेज के गेट पर ही चेकिंग के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पू कुमार निवासी गया, बिहार बताया। वह प्रियांशु मौर्य निवासी पड़री जनपद कुशीनगर के स्थान पर परीक्षा देने आया था। वाराणसी में भी एक सॉल्वर दबोचा गया है।

मेरठ से भी एक सॉल्वर गिरफ्तार
पुलिस ने मेरठ के बीडीएस स्कूल के पास से सियाल निवासी रोबिन को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा की फर्जी उत्तर कुंजी मिली। वह अभ्यर्थियों को इस उत्तर कुंजी को असली बताकर पैसे ऐंठने के प्रयास में था।

यह भी पढ़ें- PET Exam: सीतापुर में भारी अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षार्थियों ने गुजारी रात, गुलाबी ठंड में फर्श बना बिस्तर, कई परिक्षार्थी हुए बेहोश – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox