होम / Amroha: एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी का काटा 26500 रुपए का चालान, कार में मिली थी ये खामी

Amroha: एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी का काटा 26500 रुपए का चालान, कार में मिली थी ये खामी

• LAST UPDATED : October 19, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, अमरोहा: अधिकारियों की गाड़ियों का चालान तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन 26500 रुपए का चालान कटते आपने कम ही देखा होगा। अनफिट गाड़ी को राजपत्रित अधिकारी के लिए लगाया हुआ था। जिसके आधार पर एआरटीओ ने 26500 का जुर्माना लगाया है। हालांकि इनोवा पर टैक्स लगना बाकी है। अमरोहा कलक्ट्रेट में तैनात डिप्टी कलक्टर सुधीर कुमार सिंह को इनोवा कार मिली हुई है।

मिट गाया था इनोवा कार का एक नंबर
जानकारी के मुताबिक सरकारी खर्चे पर ठेकेदार की तरफ से मिली इस इनोवा कार से ही डिप्टी कलक्टर सरकारी कार्य के लिए चलते हैं। लेकिन इस इनोवा कार पर बलेनो कार की नंबर प्लेट लगी हुई है। इसकी भनक किसी को नहीं थी। बीते सोमवार को डीएम बीके त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट में आयोजित हुई।

अधिकारियों के उड़े होश
इसमें समिति के सदस्य अनिल कुमार ने मामले को उठाया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही एआरटीओ परिवर्तन महेश कुमार शर्मा, सीओ ट्रैफिक, टीएसआई धर्मेंद्र मीटिंग हॉल से बाहर आए और गाड़ी की नंबर प्लेट चेक की। इस दौरान परिवहन एप पर चेक करने पर इनोवा कार पर लगी नंबर प्लेट बलेनो कार की पाई गई जो बलेनो कार मुरादाबाद निवासी अलका खन्ना के नाम पर रजिस्टर्ड है। इतना ही नहीं कार के आगे और पीछे लगी प्लेट पर हिंदी में अक्षर लिखे हुए थे, जो गैरकानूनी है।

ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश
डीएम बीके त्रिपाठी ने पूरे मामले की जांच कराकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पूरे मामले की जांच एआरटीओ महेश कुमार शर्मा ने की। इस दौरान इनोवा के अभिलेख अधूरे पाए गए। उसकी फिटनेस, परमिट, पोलूशन की समय अवधि निकल चुकी थी।

यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav: स्व. नेता जी की अस्थियां लेकर प्रयागराज रवाना हुए अखिलेश यादव, पूरा सपा परिवार साथ में मौजूद – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox