होम / Population Control Law: डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- RSS की बात देशहित में, दिया बड़ा बयान

Population Control Law: डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- RSS की बात देशहित में, दिया बड़ा बयान

• LAST UPDATED : October 20, 2022

Population Control Law

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद संगठन में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जनसंया नियंत्रण को लेकर कानून बनाने की बात दोहराई है। इसके बाद देश में जनसंख्या कानून को लेकर बहस छिड़ गई है। इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बड़ा बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि संघ की तरफ से जो बात कही जाती है, वह देशहित और राष्ट्रहित में होती है। इस मुद्दे को देश का समर्थन मिलेगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए RSS के बयान का समर्थन करता हूं। देशवासी ध्यान रखें, जनसंख्या संतुलन बिगड़ने से राष्ट्र का मूल चरित्र भी बदल जाता है।

सरकार की बैठक में होगी जनसंख्या कानून पर बात

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आने वाला समय चुनौतियों से भरा है। उसमें जनसंख्या नियंत्रण का जो विषय उठाया गया है, उसका निश्चित तौर से हम समर्थन करते हैं। सरकार की जब बैठक होगी तब इस पर कोई बात होगी। केशव मौर्य ने कहा कि विरोध करने वालों की संख्या बहुत कम है, उसमें भी अच्छे लोग समर्थन करते हैं। गिनती की लोगों ने मदरसों के सर्वे का विरोध किया जो केवल गलत रास्ते दिखाने में लगे रहते हैं। उन्होंने ही विरोध किया जो उल्टे सीधे बयान देते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।

जब बीजेपी से लोग जुड़ते हैं तो विपक्ष में खलबली मचती है

केशव मौर्य ने कहा कि अवैध मदरसे ही नहीं अगर प्राथमिक विद्यालय भी चलते हैं तो उस पर कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि जो अवैध मदरसे हैं उन्हें बंद करने की बात है सभी मदरसों को बंद करने की बात नहीं है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी, हर गरीब के साथ खड़ी है जो पसमांदा मुस्लिम है वो लगभग 80 फीसदी पिछड़े और वंचित वर्ग के हैं। उनके जीवन में परिवर्तन अगर आ जाएगा तो किसी को क्या दिक्कत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी आज राजनीति की मुख्यधारा है और इससे लोग जुड़ते जा रहे हैं। जब लोग बीजेपी से जुड़ते हैं तो इससे विपक्ष में खलबली मचती है और विरोधी इस तरह के बयान चलाएंगे इस तरह के बयान देंगे कि मुसलमानों बीजेपी के पास मत जाना बीजेपी खा जाएगी।

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के किचेन में मिला शराब का जखीरा, टीचर ने किया बड़ा खुलासा

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox