होम / Jaunpur News: डिप्टी सीएम केशव बोले- यूपी में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही

Jaunpur News: डिप्टी सीएम केशव बोले- यूपी में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही

• LAST UPDATED : October 21, 2022

Jaunpur News

इंडिया न्यूज, जौनपुर (Uttar Pradesh) । डिप्टी सीएम केशव मौर्या जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रज्जू भैया भौतिक संस्थान और अशोक सिंघल परंपरागत विज्ञान के भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के एकलव्य स्टेडियम में हेलीपैड से उतरने के बाद उन्होंने वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अपराधियों पर अभियान जारी रहेगा

इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान बदस्तूर जारी रहेगा। अतीक अहमद द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि तारीफ करने से किसी भी अपराधी के खिलाफ कार्यवाही नहीं रुकेगी। बतादे की प्रयागराज में पेशी के दौरान माफिया डॉन अतीक अहमद ने योगी आदित्यनाथ को ईमानदार और बहादुर बताया था। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बताया कि अपराधियों के तारीफ करने के बावजूद कार्रवाई नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि आपराधी सिर्फ अपराधी होते हैं। सूबे में अपराधियों के खिलाफ चलने वाला अभियान लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों के सहयोग से उत्तर प्रदेश एक सुरक्षित स्थान बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

यूपी में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही

आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बताया कि प्रदेश में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। निकाय चुनाव में भी भारी बहुमत से भाजपा सीट जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर सीट पर कमल खिलेगा।

यह भी पढ़ें:मां की उम्र की चाची से भतीजे का हुआ प्यार, दिल दहला देगी ये कहानी

यह भी पढ़ें- प्रदेश भर में करीब 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, 15 नवंबर तक शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Connect Us Facebook | Twitter

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox