होम / Ayodhya Deepotsav: रामनगरी वासियों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, जानें क्या रहेगा खास

Ayodhya Deepotsav: रामनगरी वासियों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, जानें क्या रहेगा खास

• LAST UPDATED : October 21, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, अयोध्या: रामनगरी में दीपोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी का दौरा तय हो गया। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी अयोध्या में करीब चार घंटे के अपने प्रवास के दौरान रामनगरी को बड़ा दीपावली गिफ्ट भी देंगे। माना जा रहा है कि दीपोत्सव पर रविवार को अयोध्या में करीब चार हजार करोड़ की लागत वाली 66 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा

23 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपावली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री शाम करीब पांच बजे भगवान श्री रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे तथा इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी वहां पर शाम लगभग 5:45 बजे प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे। शाम लगभग 6:30 बजे, प्रधानमंत्री सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती देखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां पर भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत भी करेंगे। इस दौरान गाय के गोबर से बने 25 हजार दीपक भी जगमग होंगे।

दीपोत्सव कार्यक्रम में पहली बार पहुंचेगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से लगातार दीपोत्सव का कार्यक्रम कर रही है। और हर साल इसकी भव्यता बढ़ती जा रही है। इस बार प्रदेश सरकार दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित कर रही है। दीपोत्सव कार्यक्रम में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी पहुंच रहे हैं। उनके आगमन पर दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकियां भी प्रदर्शित की जायेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भव्य म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: देश के अंतिम गांव माणा में पीएम मोदी को याद आई 25 साल पुरानी बात – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox