होम / Ayodhya: श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का ऐलान, पीएम मोदी की मौजूदगी में गर्भगृह में इस दिन विराजेंगे रामलला

Ayodhya: श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का ऐलान, पीएम मोदी की मौजूदगी में गर्भगृह में इस दिन विराजेंगे रामलला

• LAST UPDATED : October 26, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, अयोध्या: दीपावली के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों के अंदर उत्साह और बढ़ गया है। दीपावली की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव को देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य 50 फीसदी पूरा हो चुका है।

14 जनवरी 2024 में रामलला अपने गर्भगृह में विराजेंगे
राम मंदिर निर्माण को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसका लोग सालों से इंतजार कर रहे थे। दरअसल वह तारीख भी आ गई है जब रामलला अपने गर्भगृह में विराजेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 14 जनवरी 2024 यानी मकरसंक्रांति के दिन रामलला अपने विग्रह में विराजेंगे और मंदिर कपट आम जनता के लिए खोल दिए जायेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे.

2 साल में मंदिर का काम हो जाएगा पूरा
वही राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की तरफ से मंदिर की प्रगति के बारे में बताया गया। ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश आपडे ने बताया कि मंदिर निर्माण का काम पिछले 2 साल से चल रहा है। और अगले 2 साल के अंदर मंदिर का काम पूरा हो जाएगा।

दो से तीन महीने में हो जएगा गर्भगृह का निर्माण
हालांकि गर्भगृह का निर्माण दो तीन महीने के अंदर हो जाएगा। जिसके बाद श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर के अन्य हिस्से का निर्माण कार्य चलता रहेगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के दिन राम मंदिर का उद्घाटन प्रस्तावित है

उस दिन सूर्य देव उत्तरायण होंगे, जिसे शुभ कार्यों के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। इसी दिन रामलला गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस खास मौके के साक्षी होंगे। इसी दिन से मंदिर के गर्भगृह को आम जनता के दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि मंदिर के बाकी हिस्से का काम चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पत्नी का खुदखुशी करते हुए पति ने बनाया वीडियो, जानें फिर क्या हुआ – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox