होम / Mainpuri: चाय की चुस्की ने ली चार की जान, मां ने क्यों परोसा परिवार को जहर, मचा कोहराम

Mainpuri: चाय की चुस्की ने ली चार की जान, मां ने क्यों परोसा परिवार को जहर, मचा कोहराम

• LAST UPDATED : October 28, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मैनपुरी: चाय पीने से चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला कन्हई में शिवनंदन के घर सुबह भाई दूज की तैयारी चल रही थी। ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जनपद फिरोजाबाद घर आए हुए थे। सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे, चाय पीने के बाद रविंद्र सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बेसुध होकर गिर पड़े।

पिता को घर पर आया देख पत्नी मधु बेहद खुश नजर आ रही थी। वहीं शिव नंदन के दो बच्चे शिवांग और दिव्यांश नाना के साथ खेल रहे थे। घर में त्योहार की खुशियां थीं, सब कुछ खुशनुमा था कि अचानक जहरीली चाय ने पूरे परिवार पर कहर बरपा दिया।

हादसे में चार की गई जान
हादसे में दोनों मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो सन्न रह गया। वहीं जिला अस्पताल में बच्चों के शव के पास मौजूद मधु को संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था। वह चीखते हुए रोए जा रही थी, कभी पिता तो कभी बच्चों के नाम पुकारते हुए कई बार गिरी।

मां के हाथों हुई अनहोनी
उसे पता था कि उसके ही हाथों ये अनहोनी हुई है, जिसमें उसके दोनों बच्चे व पिता सहित चार लोगों की जान चली गई। शवों को मोर्चरी में रखवाए जाने के बाद परिजनों ने उसे घर ले जाने के लिए कई जतन किए लेकिन मधु साथ नहीं गई।

परिवार में मचा कोहराम
दो बच्चों को खोने के बाद मधु बेतहाशा चीख रही थी, हर किसी को बता रही थी कि उसकी ही एक गलती की वजह से उसके बच्चों की जान चली गई, लेकिन उसकी आंखो से आंसू नहीं बह रहे थे। मानो उसके आंसू सूख गए थे। साथ आई महिलाएं उसे चुप करने का प्रयास करती रहीं लेकिन सभी नाकाम रहे। इस दौरान मधु का भाई वहां आया तो मधु उस से लिपट कर रोने लगी।

मधु बहकी बहकी बातें करने लगी, कभी कहती कि अपने भांजो को बाहर लेकर आओ और घर चलो, तब वह भाई दौज मनाएगी। तो कभी खुद को बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताते हुए रोने लगती। कह रही थी कि उसने डायन बनकर अपने ही बच्चों को खा लिया। मां मधु की ये हालत देख वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं।

गांव नगला कन्हई में जहरीली चाय पीने से हुई घटना के बाद शिवनंदन का भाई ब्रजनंदन भी जिला अस्पताल पहुंचा, तीन लोगों की खबर सुनने के बाद वह भी पास ही बेड पर लेट गया। जब पूछा गया कि क्या उसने भी जहरीली चाय पी है तो इंकार कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गया, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही उपचार दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मानवता हुई शर्मसार, गाय के मुंह में बम लगाकर फोड़ दिया, जानिए फिर क्या हुआ ? – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox