होम / Mathura: बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आधा दर्जन श्रद्धालु घायल, एक बार फिर व्यवस्थाओं की खुली पोल

Mathura: बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आधा दर्जन श्रद्धालु घायल, एक बार फिर व्यवस्थाओं की खुली पोल

• LAST UPDATED : November 7, 2022

Mathura

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्थाओं की तस्वीरें अकसर सामने आती रहती हैं। रविवार को भी मंदिर के अंदर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वीकेंड के आखिरी दिन मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। दर्शन के लिए आए लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु भीड़ के दबाव के चलते घायल हुए हैं। अब एक बार फिर मंदिर के आसपास की गई प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है।

आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालू हुए घायल
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके वजह से कई श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं इस घटना ने मंदिर के आसपास प्रशासनिक व्यवस्थाओं की एक बार फिर पोल खोल दी है। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन पर फिर से सवाल खड़े होने लेगे हैं। कहा जा रहा है कि प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं रविवार को पूरी तरह फेल रही हैं। इससे पहले भी मंदिर के अंदर अत्यधिक भीड़ की वजह से कई घटनाएं घट चुकी हैं। घम घुटने की वजह से लोगों की मौत तक हो चुकी है।

प्रशासन की बड़ी लापरवाही
वीकेंड पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। लेकिन प्रशासन ने इस बात की जानकारी होते हुए भी मजबूत कदम नहीं उठाए थे। वहीं बाहर से आए लोगों के वाहनों से पार्किंग भी फुल हो गई थी। जिसके कारण श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे खड़े वाहन लगाए थे। इससे वृंदावन की सड़कें भी जाम हो गई थी।

यह भी पढ़ें- UP Income Tax Raid: बसपा के पूर्व विधायक के एचएमए ग्रुप पर तीसरे दिन भी आईटी की रेड जारी, 35 ठिकानों पर जांच जारी, मिले कई अहम सबूत – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox