होम / Jhansi: ग्वालियर रेल खंड पर डिरेल हुआ डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

Jhansi: ग्वालियर रेल खंड पर डिरेल हुआ डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर, बाल-बाल टला बड़ा हादसा

• LAST UPDATED : November 8, 2022

Jhansi

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, झांसी: रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेल पटरी टूटने के कारण झाँसी से ग्वालियर जा रहे डीजल-पेट्रोल के टैंक पटरी से उतरे। आवागमन ठप होने की वजह से दिल्ली-मुम्बई की ट्रेनों के रुट में किया गया परिवर्तन। झांसी से ग्वालियर जा रही 5 टैंकर के पहिये पटरी से उतरे अचानक डिरेल हो गया। घटना के दौरान डिब्बे एक टैंकर टैंकर से अलग हो गये जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसके बाद जानकारी होने पर डीआरएम सहित आला अधिकारी मौके पर पहुचे हैं। डीआरएम ने बताया कि रिस्कयु का काम जारी है। दिल्ली मुंबई रूट प्रभावित हुआ है, डाउन रूट पर काम चल रहा है, अप रूट से सभी ट्रेनों को निकाला जा रहा है।

आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। घटना की सूचना पर रेलवे अध‍िकारी मौके पर पहुंच गए। ज‍िसके बाद रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। अप लाइन पर से सुबह 07.45 पर परिचालन प्रारंभ किया गया। पहली गाड़ी लखनऊ इंटरसिटी समय 07.45 बजे घटना स्थल से रवाना हुई ।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
1. गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
2. गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
3. गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा
4. गाड़ी सं 18237 कोरबा – अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
5. गाड़ी सं 12707 तिरुपति – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
6. गाड़ी सं 18477 पुरी– योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा

यह भी पढ़ें- Varanasi Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने व शिवलिंग की पूजा-अर्चना पर आ सकता है कोर्ट का आदेश, जानें अब तक क्या हुआ – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox