होम / UP News: काशी से शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा, सीएम योगी की तय किया ये दिन

UP News: काशी से शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा, सीएम योगी की तय किया ये दिन

• LAST UPDATED : November 12, 2022

UP News

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, वाराणसी: काशी ओर प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। योगी सरकरा लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। काशी से दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। यह यात्रा 10 जनवरी 2023 से वाराणसी से शुरू होगी। वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक का सफर करीब 52 दिनों में तय होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज के टाइम टेबल का विमोचन शुक्रवार को वाराणसी के रविदास घाट से किया है।

52 दिनों की होगी ये यात्रा
52 दिनों की यह यात्रा भारत व बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगी तथा 50 से अधिक अहम जगहों पर रुकेगी, जिनमें विश्व विरासत स्थल भी शामिल हैं। यह जलायन राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभ्यारण्य से भी गुजरेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी शामिल हैं। लंबी यात्रा उबाऊ न हो, इसलिए क्रूज पर गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि सुविधाएं होंगी।

80 पर्यटकों को लेकर 32 सौ किलोमीटर की यात्रा
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रविकांत ने बताया कि गंगा विलास भारत में निर्मित पहला जलयान है। यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त और पूरी तरह सुरक्षित है। क्रूज 80 पर्यटकों को लेकर 32 सौ किलोमीटर की यात्रा 52 दिनों में पूरा करेगा।

यात्रा में होगी ये सुविधाएं
मुख्य अभियंता रविकांत ने बताया कि यह यात्रा एक ही जलयान द्वारा की जाने वाली दुनिया की सबसे लंबी यात्रा होगी। गंगा विलास जलयान में 18 सुइट्स होंगे। गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और बक्सर, रामनगर, गाजीपुर से गुजरते हुए 8वें दिन पटना पहुंचेगा। पटना से यह 20वें दिन कोलकाता पहुंचेगा।

बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करेंगा क्रूज
अगले दिन यह बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करेगा। 15 दिन यह बांग्लादेश की जलसीमा में रहेगा। वहां से यह कोलकाता आएगा और बोगीबील (डिब्रूगढ़) पहुंचेगा। वाराणसी-डिब्रूगढ़ क्रूज को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चलाया जाएगा। क्रूज की टिकट की कीमत इसे चलाने वाली कंपनी ही निर्धारित करेगी। सभी तरह के पर्यटकों को देखते हुए क्रूज पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

रविदास घाट शुक्रवार को कई परियोजनाओं के एमओयू का गवाह बना। इस मौके पर भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण तथा कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड के बीच करार पर दस्तखत किए गए। आध्यात्मिक नगरी काशी को उन्नत हाईड्रोजन फ्यूल सेल कैटमारन जलयान मिलने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- UP News: कोर्ट ने सुनाया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अहम फैसला, चुनाव समेत अन्य दूसरे कामों में लगाने पर रोक – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox