Sonbhadra Accident
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन और भांजी की मौत हो गई। ओबरा के नगर पंचायत बैरियर स्थित जुल्गुल माइंस मोड़ के पास रविवार की रात भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।
शादी समारोह से घर लौट रहे थे बाइक सवार
नगर के अंबेडकर चौराहा निवासी वसीम अहमद (27) पुत्र स्व.हमीद, हिना (20) पुत्री स्व. हमीद और उनकी भांजी इस्मा (16) पुत्री सुल्तान वारसी भलुआ टोला स्थित एक होटल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर समारोह से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ओबरा से चोपन की तरफ जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने नगर पंचायत बैरियर जुल्गुल माइंस मोड़ के पास जोरदार टक्कर मार दी।
बोलेरो चालक हुआ फरार
टक्कर के बाद बाइक लगभग 100 मीटर तक बोलरो के साथ घिसटते हुए बैंक आफ इंडिया शाखा तक गई। हादसे में बाइक सवार भाई बहन और भांजी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। एसओ मिथिलेश मिश्र ने बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है। बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।