इंडिया न्यूज, चंदौली:
Police And SP Mla and Workers Clashed: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रामगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे से पहले लक्ष्मणगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा। सीएम को पत्रक देने निकले सपा नेताओं को पुलिस ने रोका, लेकिन वह नहीं रुके और जिसके सपाइयों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की (Police And SP Mla and Workers Clashed) हुई। आखिकार पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सपा कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। सीओ अनिरुद्ध सिंह और सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह की जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।
रविवार को चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के जन्मस्थली में 30 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करने के लिए दोपहर में मुख्यमंत्री पहुंचे हैं। सीएम के आने से पहले दोपहर करीब 12:00 बजे चहनिया बाजार से पूर्व सांसद रामकिशन यादव, विधायक प्रभु नारायण और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता पैदल मुख्यमंत्री को पत्र देने के लिए निकले थे। सपा कार्यकार्ताओं को पुलिस ने कई जगहों पर रोकने की कोशिश की पर कार्यकर्ता नहीं रुके।
SP Will Organize Mushaira: समाजवादी पार्टी गाजीपुर में कराएगी मुशायरा, तैयारियों में जुटे नेता
रामगढ़ से करीब 3 किलोमीटर पहले लक्ष्मणगढ़ में पुलिस ने सपाइयों (Police And SP Mla and Workers Clashed) पर बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना चाहा। लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज के बाद भी नहीं हटे और सड़क पर ही धरना देने बैठ गए। लाटीचार्ज के बीच सकलडीहा के सीओ अनिरुद्ध सिंह की विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से जमकर तू-तू मैं-मैं और दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद विधायक ने डीएम से फोन पर बात की और कहा कि जब तक सीओ को नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। इस झड़प के बाद मौके पर भारी फोर्स और पीएसी पहुंच गई है।