Irfan Solanki case
इंडिया न्यूज़, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh): कानपुर में जाजमऊ आगजनी का मामला इन दिनों काफी गरमाया हुआ है।सपा विधायक इरफान सोलंकी इस मामले से घिरे हुए हैं। छानबीन के दौरान कई बड़ी बातें निकल कर सामने आई हैं। छानबिन में यह भी सिद्ध हो गया है कि 13 नवंबर को विधायक इरफान सोलंकी हैदराबाद में पहुंचे थे। इसका खुलासा होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हुआ है।
बिना आईडी रुके थे होटल में
होटल में की गई छानबीन के बाद के बाद पुलिस को पता चला है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी सपा विधायक इरफान सोलंकी 13 नवंबर को हैदराबाद के होटल में एक लोकल चैनल के पत्रकार और सफेदपोश की मदद से बगैर आईडी कमरा लेकर 17 नवंबर तक रुके थे। होटल के कैमरे से मिले फुटेज में विधायक इरफान सोलंकी व उनके सहयोगी आते जाते देखा गया है। पुलिस फुटेज को साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश करेगी।
एक जगह से दूसरी जगह जाते रहे विधायक
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से मिली जानकारी अनुसार विधायक पहले कानपुर से लखनऊ पहुंचे थे। वहां से उन्हें दिल्ली जाना था जिसके लिए उन्होंने किराए पर गाड़ी ली थी। गाड़ी को समाजवादी पार्टी की नेता नूरी शौकत का निजी ड्राइवर अली चला रहा था। गाडी से विधायक नोएडा पहुंचे। नोएडा से विधायक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से विधायक मुंबई गए।
मुंबई में विधायक के साले पहले से ही गाड़ी लेकर उनका इंतजार कर रहे थे। मुंबई में रुकने के बाद विधायक हैदराबाद निकले। फिर हैदराबाद से नागपुर पहुंचने के लिए विधायक ने ट्रक का सहारा लिया। नागपुर से उज्जैन होते हुए विधायक राजस्थान में अपने पुरखों के शहर नागौर पहुंचे। उसके बाद वे अलवर भी गए। आपको बता दें दोनों ही जगह पुलिस ने छापेमारी की थी मगर विधायक को पकड़ नहीं पायी थी।
आपको बता दें कि इरफान के वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी का दावा है कि विधायक पुलिस से डर गए थे। वह कहीं भागे नहीं थे, बल्कि अपने ही घर में छिपे हुए थे।
यह भी पढ़ें:UP by election: उपचुनाव के प्रचार प्रसार का आखिरी दिन, पार्टियों ने जीत लिए झोंकी पूरी ताकत