Agra
इंडिया न्यूज, आगरा (Uttar Pradesh)। योगी सरकार में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे की शादी शुक्रवार को थी। लेकिन उनका बेटा बारात लेकर लड़की के घर नहीं पहुंचा। परेशान दुल्हन के घरवालों ने जब दूल्हा पक्ष से बात की तो बताया कि अचानक तबियत खराब हो गई है। वहीं, मंत्री का कहना है कि बेटे दिलीप की तबियत ज्यादा खराब है। उसे डेंगू हुआ है। इलाज के लिए लखनऊ ले जा सकते हैं। ये बात कहते कहते मंत्री रो पड़े। फिलहाल चर्चा है कि मंत्री का बेटा शादी नहीं करना चाहता है।
कारागार मंत्री हैं धर्मवीर प्रजापति
दरअसल, धर्मवीर प्रजापति प्रदेश सरकार में कारागर मंत्री हैं। खेड़ा हाजीपुर, खंदौली के रहने वाले हैं। उनके तीसरे बेटे दिलीप की शादी गांव मुड़ी जहांगीरपुर, आगरा जलेसर रोड से तय हुई थी। शुक्रवार को प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रतापति के बेटे दिलीप की शादी थी और खंदौली के माया वाटिका में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थी। दुल्हन पक्ष सुबह से ही माया वाटिका में तैयारी में जुटे हुए थे, रात आठ बजे के बाद भी बारात के न आने पर दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष से फोन पर बात की, उन्हें बताया गया कि बारात अभी कुछ देर में ही पहुंच जाएगी लेकिन रात 10 बजे के बाद भी बारात नहीं पहुंची।
दूल्हे का होता रहा इंतजार
जब रात तक बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष से फोन पर बात की, उन्हें बताया गया कि दूल्हा दिलीप का ब्लड प्रेशर कम हो गया है, उसकी तबीयत बिगड़ गई है और अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दूल्हे दिलीप को नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। देर रात हॉस्पिटल से दिलीप को छुटटी मिल गई। उधर बारात में दूल्हे का इंतजार होता रहा लेकिन दूल्हा नहीं पहुंचा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में चर्चा है कि दिलीप अभी शादी नहीं करना चाहता है। इस मामले में मंत्री के बेटे और दिलीप के भाई चंद्रमोहन का मीडिया से कहना है कि कई दिनों से फेफड़ों में संक्रमण था, ब्लड प्रेशर शुक्रवार को कम हो जाने पर इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, रात को छुटटी मिल गई।
यह भी पढ़ें: बदरुद्दीन अजमल के बयान पर बवाल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने किया करारा पलटवार