kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की गुंडागर्दी से एक सब्जी बेचने वाले युवक का दोनों पैर कट गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने युवक को पीटा और फिर तराजू को उठाकर पटरियों पर फेंक दिया।युवक ने तराजू को उठाने गया, तो ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसका पैर कट गया।
घटनास्ठल पर मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। डीसीपी ने घटना को संज्ञान में लेकर बदसलूकी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पिटाई से दहशत में था युवक
कल्याणपुर साहब नगर के रहने वाले सलीम अहमद का बेटा 18 वर्षीय अर्शलान उर्फ लड्डू सब्जी बेचता है। परिवार के लोगों ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार को भी वह कल्याणपुर क्रॉसिंग के बगल जीटी रोड किनारे सब्जी बेच रहा था। आरोप है कि इसी दौरान इंदिरा नगर चौकी में तैनात दरोगा शादाब खान और हेड कॉन्स्टेबल राकेश ने उससे मारपीट की।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकत, डिंपल ने निकाला रोड शो