होम / Lucknow Fire breaks in factory : लखनऊ में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग, गैस सिलेंडर धमाके से फटे

Lucknow Fire breaks in factory : लखनऊ में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग, गैस सिलेंडर धमाके से फटे

• LAST UPDATED : December 6, 2021

इंडिया न्यूज,लखनऊ:

Lucknow Fire breaks in factory  चिनहट में देवां रोड अपट्रान चौकी के पास स्थित अलमारी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निकांड के दौरान फैक्ट्री में रखे गैस सिलिंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटे। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


गीता अलमीरा फैक्ट्री में लगी आग Lucknow Fire breaks in factory

देवां रोड अपट्रान चौकी के पास गीता अलमीरा फैक्ट्री है। सोमवार तड़के फैक्ट्री से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख गार्ड ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। इस बीच आग की तपिश से फैक्ट्री में रखे सिलिंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटने लगे। आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड के दौरान फैक्ट्री में रखी बड़ी संख्या में अलमारियां और अन्य सामान जल गया। एफएसओ गोमतीनगर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि गैस रिसाव के कारण आग लगी है। आग लगने के मूल कारणों की जांच की जा रही है।

आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे Lucknow Fire breaks in factory

सीएफओ विजय कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आग से सुरक्षा के संसाधन नहीं थें। फैक्ट्री के पास फायर विभाग की एनओसी थी कि नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। फैक्ट्री मालिक को नोटिस देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Wasim Rizvi Was Famous For His Statements : वसीम रिजवी से बने जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी,  अपने बयानों के लिए रहे चर्चित

Also Read: Bhanu Pratap Allegation : भानु प्रताप का आरोप, कांग्रेस की फंडिग से चल रहा है किसान आंदोलन

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox