Job Recruitment
इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)। अगर आप बिजली विभाग में सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने कई भर्तियां निकली हैं यह भर्तियां आपको सरकारी नौकरी दिला सकती हैं। तो आइये हम आपको इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं।
15 रिक्त पदों पर हैं भर्तियां
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने 15 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यह भर्तियां एकाउंट्स अफसर पद पर निकली गयी है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आप इस भर्ती के लिए आवेदन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट upenergy.in पर भर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 है। वहीं आवेदन भरने की शुरुआत 20 दिसंबर से शुरू होगी।
योग्यता
इस पद के लिए आवेदक की कुछ विशेष योग्यता होनी चाहिए। आवेदक इंडियन चार्टर्ड एकाउंटेंट के संस्थान से कोस्ट परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग को न्यूनतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदक को देवनागरी लिपि की भी अच्छी समझ होनी चाहिए। साथ ही वित्त, लेखा, ऑडिट शाखा के कार्य का अनुभव होना चाहिए।
पद भर्ती की परीक्षा फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में होगी। साथ ही आपको बता दें कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Irfan Solanki Case: इशरत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिली थी आधार कार्ड ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी