इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Painted Ocher on the Mosque : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम 13 दिसंबर को जनता के लिए समर्पित होने जा रहा है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसकी तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही हैं। लेकिन उससे पहले एक नया विवाद खड़ हो गया है। लोकार्पण उत्सव को भव्य बनाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते बुलानाला में मंदिर, दुकानों और घरों को एक ही रंग गेरुआ में रंगा जा रहा है। इस दौरान सड़क किनारे स्थित एक मस्जिद को गेरुआ रंग से रंग दिया है। जिससे पर लोगों ने आपत्ति जताई है।
मस्जिद प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि बिना पूछे वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने मस्जिद पर गेरुआ रंग चढ़ा दिया, जो पहले सफेद हुआ करता था। उन्होंने मनमानी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मैदागिन से गोदौलिया तक एकरूपता के लिए सड़क किनारे की बिल्डिंग की एक कलर से पुताई कराई जा रही है। लोगों का आरोप है कि उनसे पूछे बगैर ही इमारतों को रंग दिया जा रहा है।
(Painted Ocher on the Mosque)