Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh): ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में बुधवार को बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद के जिला जज की अदालत में पेश किया। ईडी ने अंसारी की कस्टडी रिमांड के लिए याचिका दायर की। इस मामले में ईडी को मुख्तार अंसारी की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मिली है। मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा। इस दौरान मनी लांड्रिंग मामले में उससे पूछताछ होगी।
मुख्तार अंसारी को न्यायालय में किया पेश
मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी को 7 जनवरी 2023 से पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना है। ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी के बयान और पूछताछ के लिए कोर्ट से बी- वारंट जारी कराया था। बांदा जेल से भारी सुरक्षा बल के साथ लाकर मुख्तार अंसारी को प्रयागराज के जनपद न्यायालय में सुबह लगभग 10.20 बजे पेश किया गया। कोर्ट ने ईडी की अर्जी को मंजूर करते हुए 10 दिनों के लिए मुख्तार अंसारी को ईडी की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है। अगले 10 दिनों तक ईडी की टीम मुख्तार अंसारी से मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी। इस दौरान कोर्ट ने जांच एजेंसी को निर्देशित किया है, कि मुख्तार अंसारी का मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाए।
इन केसों में ईडी की जांच के घेरे में मुख्तार
मुख्तार अंसारी जमीन हथियाने, हत्या और वसूली समेत अन्य आरोपों पर उनके खिलाफ दर्ज कम से कम 49 आपराधिक मामलों के संबंध में ईडी की जांच के घेरे में हैं। वह हत्या के प्रयास और हत्या समेत कई मामलों में उत्तर प्रदेश में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।