Maharajganj
इंडिया न्यूज, महराजगंज (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में देखने को मिला। तेंदुए का दहशत इतना है, कि लोगों का बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। वहीं खेत में दवा छिड़क रहे किसान के ऊपर एकाएक तेंदुए ने हमला कर दिया।
ग्रामीणों में डर का माहौल
नौतनवां थाना क्षेत्र के रामनगर टोला मरचहवा के रहने वाले मुन्नर दोपहर के 1 बजे खेत में दवा का छिड़काव करा रहे थे। इस दौरान अचानक जंगल से निकलकर तेंदुआ उनके पास खेत में आकर उनके ऊपर हमला कर दिया। पास के खेत में काम कर रही मुन्नर की पत्नी ने बचाव के लिए शोर मचाया, तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पंहुच गए। तेंदुए ने ग्रामीणों में 6 पुरुष और 1 महिला पर हमला कर घायल कर दिया है।
वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तेंदुए के आतंक की सूचना पर आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी भी तेंदुआ पकड़ से दूर है। ऐसे में ग्रामीणों का डर और बढ़ रहा है। डॉ. शुभम ने कहा कि सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर दिया गया है। साथ ही तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।