Haridwar
इंडिया न्यूज, हरिद्वार (Uttarakhand): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए नशा मुक्त देवभूमि मिशन-2025 को साकार करने के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर हरिद्वार में दोनों ही विभागों द्वारा रैली निकाल करके लोगों को जागरूक किया गया।
नशे से दूर रहने की दिलाई गई शपथ
हरिद्वार के जागरूकता रैली में डीएम विनय शंकर पांडे, एसएसपी अजय सिंह समेत तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रेलवे स्टेशन परिसर से रैली शुरू होकर भगत सिंह चौक पर समापन हुआ। रैली की शुरुआत से पहले बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
डीएम विनय शंकर पाण्डे ने कहा कि नशे जैसी बुराई को ख़त्म करने के लिए जन-जागरूकता बेहद जरुरी है। इसीलिए उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रैली के माध्यम से नशे के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नशे को जड़ से मिटाना है। एक दिन का काम नहीं है, इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा गांव-गांव में चौपाल आयोजित की जा रहे है। नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों पर गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट खोलने जैसी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: महिला ने सेल्फी लेकर लगाई फांसी