इंडिया न्यूज, रायबरेली:
Priest Arrested for Talking Obscenely to Women: प्रदेश के रायबरेली में एक पुजारी को 23 जिलों की 60 महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुजारी महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करता था, विरोध करने पर वो उनके कॉल रिकार्ड और स्क्रीन शॉट शेयर करने की धमकी देता था। मामले में वुमेन पॉवर लाइन के डीआईजी रविशंकर छवि ने बताया कि कुछ महिलाएं कई दिनों से शिकायत कर रहीं थी कि उनको दो नंबरों से परेशान किया जा रहा है। उनके फोन पर कोई शख्स अश्लील बातें करता हैं। जब वो इसका विरोध करती हैं, तो वह शख्स उन्हें धमकी देता है।
आरोपी पुजारी घरों में कथा और आयोजन में पूजा कराने का काम करता है। उसी समय आरोपी महिलाओं के नंबर निकाल या मांग लेता होगा। आरोपी के खिलाफ लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कन्नौज, शाहजहांपुर, जौनपुर समेत कई जिलों की महिलाओं ने पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद वुमेन पॉवर लाइन की टीम ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी रायबरेली का रहने वाला है। पुलिस ने उसको समझाया, लेकिन उसने हरकतें बंद नहीं की। जब इस आरोपी के खिलाफ 60 से भी ज्यादा शिकायतें हो गई, तो 1090 की टीम ने आरोपी को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया।