Kanshi Ram Housing Allotment
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। वर्ष 2011 में कांशीराम आवास आवंटन योजना में हुए घोटाले के आरोपी सुनील कुमार को बीते देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। उस समय कांशीराम राम आवास योजना में सुनील कुमार द्वारा अपने परिजनों और कर्मचारियों के परिजनों को आवास बांटा गया था। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
2013 में दर्ज हुआ था मामला
सुनील कुमार ने 2011 में कांशीराम आवास आवंटन में अपने परिजनों और कर्मचारियों के परिजनों को आवास आवंटित किया था। इस मामले लो शिकायत 14 अगस्त 2013 में चंद्रमोहन सिंह द्वारा की गई थी। चंद्रमोहन सिंह ने 2013 में प्रयागराज उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की थी। साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल समेत 11 कर्मचारियों को आरोपी माना गया था। मामले के अंतर्गत इन सब के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। वही चंद्रमोहन की तहरीर पर चंदौली कोतवाली में 51 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था। उस समय पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब सोमवार को इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सुनील कुमार की भी अम्बेडकरनगर से गिरफ्तारी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: Kanpur: गर्लफ्रेंड न बनने पर परीक्षा में किया फेल, छात्रा ने तंग आकर पुलिस में की शिकायत