होम / Lucknow: कड़ाके की ठंड को देखते हुए बदला स्कूलों का समय, डीएम ने जारी किया आदेश

Lucknow: कड़ाके की ठंड को देखते हुए बदला स्कूलों का समय, डीएम ने जारी किया आदेश

• LAST UPDATED : December 21, 2022

Lucknow

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का प्रभाव हैं, जिसके कारण से रोजाना कई सड़क हादसे भी हो रहे हैं। साथ ही लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले एक सप्ताह तक राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है।

31 दिसंबर तक लागू रहेंगे डीएम का आदेश
प्रदेश में लगातार तेज हो रही ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार गुरुवार से सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे। यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और समस्त बोर्ड के स्कूलों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों को शहर के सभी स्कूलों को जानकारी भेज दी गई है।

इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
इससे पहले राज्य के गाजियाबाद और अमेठी में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने सभी स्कूलों को खोने के समय में बदलाव किया है। जहां गाजियाबाद में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे। अमेठी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कौशाम्बी, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर, नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, अयोध्या, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, पीलीभीत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली के आस-पास घाना कोहरा छाया रहेगा।

वाराणसी में ठंड को देखते प्राइमरी से इंटर तक का समय बदल कर सुबह 10 से 2 बजे कर दी गई। आजमगढ़ में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल को बीएसए ने 23 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दे दिया है। बिजनौर में डीएम उमेश मिश्रा ने स्कूलों में 3 दिन का अवकाश घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंनगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर नहीं आया फैसला, कल होगी सुनवाई

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox