Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। पूर्वांचल का पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की रिमांड का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन था। इससे पहले प्रयागराज एमपीएमएलए कोर्ट ने उनकी 5 दिन और रिमांड बढ़ा दी है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने े लिए 5 दिन का और वक्त मांगा था। इस मामले में इससे पहले कोर्ट ने 9 दिनों की रिमांड मंजूर की थी। ईडी की टीम सुबह से ही हुई मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रही है। मुख्तार अंसारी से ज्यादातर पुराने बिंदुओं पर ही फिर से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम मुख्तार अंसारी से देशभर में अर्जित की गई उसकी संपत्तियों, लगातार फरार चल रही पत्नी अफशां अंसारी, जेल में बंद बीएसपी सांसद अतुल राय से रिश्तों, विधायक निधि के दुरुपयोग के आरोपों, गाजीपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर वेयरहाउस बनाए जाने और परिवार और ससुराल की कंपनियों के गठन और वित्तीय लेनदेन के बारे में एक बार फिर से पूछताछ कर रही है।
#BreakingNews || #प्रयागराज
मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड बढ़ी
कोर्ट ने मुख्तार की कस्टडी रिमांड 5 दिन बढ़ाई
ईडी को मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड मिली
मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी करेगी पूछताछ#Prayagraj #MukhtarAnsari #ED #UP #IndiaNewsUP pic.twitter.com/K7V3Re1nyk— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) December 23, 2022
इसके अलावा पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार की कंपनियों विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज़ कंस्ट्रक्शन से जुड़े हुए कुछ कर्मचारियों को बुलाकर उनका बयान लिए जाने औऱ मुख्तार अंसारी से आमना-सामना कराए जाने की भी खबरें है। ईडी की टीम सुबह से ही हुई मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रही है। मुख्तार अंसारी की आईडी की कस्टडी रिमांड 23 दिसंबर को खत्म हो रही थी। ईडी को 23 दिसंबर को ही मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश करना था। सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पेशी हुई। जिस पर कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की है।
यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास पर शिकंजा, पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट