UP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठिठुरन ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। वहीं कोहरे की धुंध ने प्रदेशवासियों के जीवन की रफतार कम कर दी है। सड़कों पर गाड़ियों ने रेंगना शुरू कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद राज्य में हादसों की खबरें रुक नहीं रही हैं। जुग्गी-झोपड़ियों और सड़कों पर रहने वालों का जीवन ठंड से अस्त-व्यस्त बना हुआ है।
हल्की बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान का पारा 9 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़क सकता है। राजधानी लखनऊ समेत देश के कई राज्यों में हल्की बारिश के बाद मौसम में नमी काफी बढ़ गई है।
उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में रहेगा कोहरा
लखनऊ समेत कई अन्य जनपदों में घने कोहरे की परत छाई रह सकती है। इन जिलों में महाराजगंज, देवरिया, संत कबीर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर और अमरोहा शामिल हैं। वहीं राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में रविवार को कोहरा छाए रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Kushinagar: मंदिर में ‘सद्दाम’ की तोड़फोड़, हिंदू समाज में भड़का रोष, पुलिस अलर्ट!