Varanasi
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर आज गुरुवार को वाराणसी जाएंगे। वे दोपहर एक बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा सेवापुरी के ग्राम पंचायत पूरे में विकास कार्यों का निरीक्षण करेगें व चौपाल लगाकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे। अन्य स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को विकासखंड सेवापुरी के ग्राम पंचायत पूरे में आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्राथमिक एवं जूनियर बेसिक विद्यालय का निरीक्षण करेगे और स्वयं सहायता समूह स्टाल एवं दीदी कैफे का अवलोकन करने के पश्चात पूरे में ही चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन एवं समस्याओं से रूबरू होंगे।
इसके बाद दोपहर 12:40 बजे विकासखंड अराजीलाइन के ग्राम पंचायत बभनियाव में पुस्तकालय एवं मिशन पढ़ाकू (प्रत्येक ग्राम पंचायत में पुस्तकालय) का लोकार्पण करेंगे तथा आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामूहिक शौचालय, अमृत सरोवर, टीएलएम, प्राथमिक विद्यालय में गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे तत्पश्चात चौपाल लगाकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे। फिर 2:20 बजे ग्राम पंचायत चिरईगांव में बारात घर, सामुदायिक शौचालय, आरओ प्लांट, पानी टंकी, प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय विकास कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात चौपाल लगाकर जनसमस्याओं सुनेंगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसम्बर को सायं 4:00 बजे राजकीय वायुयान लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें: ताजमहल देखने आए पर्यटक की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव, विदेशी ‘लापता’