Haldwani
इंडिया न्यूज, हल्द्वानी (Uttarakhand): क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वे अभी ठीक है। डॉक्टरों की निगरानी में है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार सीएमओ और अन्य डॉक्टरों को दिशा निर्देश दिए हैं, कि ऋषभ के इलाज में जो हर संभव मदद चाहिए होगी। वह सरकार अपनी तरफ से देगी। वह लगातार डॉक्टर और ऋषभ के परिवार वालों के संपर्क में है।
स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के योजनाओं की किया
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिले में बन रहे 136 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब तक 136 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 40 निर्माणाधीन है और 65 पूर्ण हो चुके हैं। बाकी शुरू होकर सेवाएं देने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह प्रत्येक ब्लॉक में डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था और उनके आवास की व्यवस्था सुनिश्चित होने के बाद गांव में स्वास्थ्य चौपाल लगाई जाने के निर्देश भी दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द जिले में अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर, डॉक्टर और लैब की सारी कमी को दूर कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Roorkee: जलती कार से लड़खड़ाते हुए बाहर आए ऋषभ पंत, हाईवे पर गिरकर तपड़ने लगे