होम / लुधियाना में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका

लुधियाना में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका

• LAST UPDATED : August 22, 2021

डीजीपी पंजाब के नाम मांग पत्र लेकर छोड़ा
इंडिया न्यूज, लुधियाना :
प्रदेश में हिंदू धार्मिक स्थलों की बेअदबी के खिलाफ शिव सेना पंजाब ने प्रदेश महासचिव रितेश राजा की अगुवाई में फाउंटेन चौक से भगवा मार्च निकालना शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने उनको रोका तथा रितेश राजा को हिरासत में ले लिया। थाना में पुलिस ने ज्ञापन लेकर उनको रिहा कर दिया। पंजाब पुलिस के डीजीपी के नाम पुलिस अधिकारियों के सौंपे ज्ञापन में शिव सेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक आस्था पर हमले किए गए। हमारे धर्म में पवित्र तौर पर मंचित श्री राम लीला के मंच पर हमलाकर तोड़ फोड़ की गई व रामलीला धक्के से बंद करवा दी गई। अहमदगढ़ में शिव मंदिर तोड़ा गया, लुधियाना में शिव मंदिर तोड़ा गया। इसके अलावा कई शहरो में धार्मिक स्थलो की बेअदबी की गई। नितीश नारंग, नीरज भारद्वाज, हेमंत ठाकुर और सुमित जासूजा ने कहा की पंजाब में धड़ाधड़ आतंकी मॉड्यूल पकड़े जा रहे हैं पर जब हिंदू नेताओं की बात आती है तो पंजाब पुलिस का कहना होता है कि यह आतंकी घटना नहीं है। चाहे वो विदेशों से धमकी मिलने या हिंदू नेताओं पर गोली यां अन्य तरीकों से हमले का मामला हो। इस मौके पर रवि वर्मा, हैप्पी कालड़ा, राजा नंगला, मंगलेश, विपुल आहूजा, इशांत, मयंक, दलीप ग्रोवर, अरुण बंटी, मोहित अवस्ती मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox