लखनऊ: प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई शहरों में गिरता पारा सारा रिकार्ड तोड़ रहा है. वही शीतलहर गलन ने लोगो की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है आने वाले कुछ दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. ठंड के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में हालात काफी खराब हैं. मौसम विभाग ने आज कई जगहों को कोल्ड डे की श्रेणी में रखा था.
भारी ठंड के बीच मौसम विभाग इस बात की भी आशंका जताई है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदा बादी हो सकती है. आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने कहा है कि “दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के कारण भीषण ठंड का लंबा दौर देखने को मिला जिस कारण बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय मैदानी इलाकों की तरह बह रही हैं.”
Uttar Pradesh | Cold wave and foggy conditions continue to prevail in Lucknow, resulting in reduced visibility pic.twitter.com/d8sIM5JHcG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
स्कूलों में छुट्टी
बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. प्रदेश के कई शहरों में गिरते पारा ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. स्थानीय स्थिति को देखते हुए संबंधित जनपद के जिलाधिकारियों नें स्कूलों में छुट्टी की है. वही इस आदेश के कड़ाई से अनुपालन के लिए निर्देश दिए गए हैं.
ट्रेनें चल रहीं लेट
घने कोहरे और शीतलहर के कारण देश के कई हिस्सों में ट्रेने लेट चल रहीं है. ट्रेनों के लेट लतीफी से यात्रियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर मे विभिन्न जगहों से आने जाने वाली दर्जन भर से अधिक ट्रेनों के कई घंटे लेट होने की संभावना है. ट्रेनों के लेट होने से यात्री को समस्या हो रही हैं. यात्री स्टेशन पर ठिठूरने को विवश हैं.