होम / Aligarh News: अलीगढ़ के कई घरों में अचानक आई दरार, अपर नगर निगम आयुक्त बोले- ऐसा क्यों हुआ उसकी कराएंगे जांच

Aligarh News: अलीगढ़ के कई घरों में अचानक आई दरार, अपर नगर निगम आयुक्त बोले- ऐसा क्यों हुआ उसकी कराएंगे जांच

• LAST UPDATED : January 10, 2023

अलीगढ़: उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार भू-धसाव को लेकर जांच चल रही है. वहां की तमाम बिल्डिंग को चिन्हित किया गया है जो कि असुरक्षित की श्रेणी में चली गई हैं. ऐसे में वहां के लोगों को विस्थापन करना पड़ रहा है. जीवन बचाने के लिए लोग अपना आशियाना छोड़कर दूसरे जगहों पर जाने को मजबूर है.

इस बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल शहर में कई  ऐसी इमारतों की तस्वीरें सामने आई है जिसमें दरारे देखने को मिल रही है. इस स्थिति को देखने के बाद लोगों में डर का माहौल व्याप्त है. अधिकारी भी इस मकान को देखने पहुंचे हैं. अलीगढ़ के इन घरों में अचानक दरार के पीछे का क्या कारण है ये लोगों के समझ से परे है.

अलीगढ़ में क्या है मामला?

अलीगढ़ के कुछ मकानों में अचानक दीवारों और छत पर बड़े दरार देखने को मिले हैं. क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भूकंप या अगल बगल के मकानों में निर्माण का काम भी नहीं चल रहा है. ऐसे मे लोग आश्चर्य में है कि दीवारों में कैसे दरार आ गई. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कुछ देर पहले जानकारी मिली है कि जनपद के कुछ इमारतों में दरारे आ गई हैं. उन्होंने कहा कि “अभी-अभी सूचना मिली कि अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। अपनी टीम भेजेंगे और जांच कराई जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ है”.

जोशीमठ मे लोगों का विस्थापन

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में लगातार भू- धसाव की खबरे लगातार सामने आ रहीं है. इसको लेकर वैज्ञानिको की जांच चल रही है. ऐसे में वहां के 768 ऐसे मकानो को चिन्हित किया गया है जो कि असुरक्षित श्रेणी में आ गए हैं. उनमें से लोगों के परिवारों को निकालकर दूसरी जगहों पर विस्थापित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Joshimath land subsidence: स्थानीय लोगों का विरोध होटल मलारी के रोक पर लगी रोक, मालिक बोले मुझे मिले उच्त मुआवजा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox