लखनऊ: गणतंत्र दिवस समेत अन्य त्यौहारों को देखते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले महीने की 10 तारीख तक धारा 144 लागू की गई है. आगामी कुछ दिनो बाद से देश प्रदेश में तमाम फेस्टिवल शुरु होने को हैं. ऐसे में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त करने के लिए ये निर्णय लिया गया है.
मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी के चलते ये निर्णय पुलिस विभाग ने लिया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन एकदम मुस्तैद है. ऐसे में किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार ढीलाई के मूड में नही है. दरअसल त्यौहारो में बाजारों भीड़ एकट्ठा होती है जिसका फायदा अराजक तत्व कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर सकते है ऐसे में उनसे निपटने को लेकर सरकार और शासन ये कदम उठाया है.
Uttar Pradesh | Section 144 of CrPc imposed in Lucknow till 10th February, in view of Republic Day, Basant Panchami and other important events pic.twitter.com/yCdRZzHYwE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
प्रदेश की योगी सरकार के कानून व्यवस्था का ढंका पूरे देश में बजता है. सीएम का कहना है किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नही जाएगा. इस बात को ध्यान मे रखकर शासन भी सतर्क रहता है. यही कारण है राजधानी में त्योहारों को देखते हुए शासन कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें- कोलकता से वाराणसी पहुंचा लग्जरी क्रूज, 13 जनवरी को वर्चुअली झंडी दिखाकर PM Modi करेंगे रवाना, असाम तक की हो सकेगी सैर