गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ कल होना था. ऐसे में इसके लिए पूरी तैयारियां की गई थी. तय कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री भी जयवीर सिंह भी पहुंचे. लेकिन वहां पर ना कोई अधिकारी मौजूद था ना ही कोई नेता इससे जयवीर सिंह से आहत दिखे और अधिकारियों को फटकार लगाई. यही नही गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने भी अधिकारियों को डांट लगाई.
गोरखपुर महोत्सव में नही आई भीड़ तो क्या बोले मंत्री
इस महोत्सव में लोगों के न आने को लेकर जब मंत्री जयवीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “कड़ाके की ठंड और आचार संहिता लागू होने की वजह से लोगों की भीड़ नहीं आ पाई है.” साथ ही उनसे जब पूछा गया कि इतने बड़े आयोजन में ज्यादातर कुर्सियां खाली क्यों है और आपके स्वागत के लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि है और न ही कोई अधिकारी यहां पर मौजूद है. तो इसपर उन्होंने र्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा को बुलाकर फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि, “अगर कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई है तो इसके लिए अधिकारियों से वार्ता करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
अखिलेश ने कसा तंज
गोरखपुर महोत्सव में सांस्कृतिक प्रसार के नाम पर सरकारी ख़ज़ाने से बस पैसा निकाला जा रहा है, ये बात अलग है कि देखने-सुनने कोई भी नहीं आ रहा है।
दर्शक और श्रोताहीन महोत्सव कलाकारों को भी हतोत्साहित करते हैं। ऐसे असफल महोत्सव बंद कर देने चाहिए। pic.twitter.com/mEX0XsgcER
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 12, 2023
इस मामले के सामने आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा कि “गोरखपुर महोत्सव में सांस्कृतिक प्रसार के नाम पर सरकारी ख़ज़ाने से बस पैसा निकाला जा रहा है, ये बात अलग है कि देखने-सुनने कोई भी नहीं आ रहा है. दर्शक और श्रोताहीन महोत्सव कलाकारों को भी हतोत्साहित करते हैं. ऐसे असफल महोत्सव बंद कर देने चाहिए.”
रविकिशन ने क्या कहा?
गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि दो साल बाद अपनी भव्यता के साथ ये गोरखपुर महोत्सव हो रहा है. पिछले दो सालों में कोरोना के कारण ऐतिहासिक गोरखपुर महोत्सव नही हो पा रहा था. इस बार इसका आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि ठंड के कारण लोग आने से बच रहें है लेकिन लोगों से अपील है वो ठंड में अपना बचाव करते हुए यहां आएं. यहां पर हीटर और अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है. यदि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी है तो इसका समाधान अधिकारी करेंगे.
ये भी पढ़े- सपा प्रमुख Akhilesh Yadav का बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया हैंडल को लेकर लिया बड़ा फैसला