होम / Joshimath: जोशीमठ में PWD के गेस्ट हाउस पर चला बुलडोजर, वैज्ञानिकों को ठहरे ने लिए बनाया गया था गेस्ट हाउस

Joshimath: जोशीमठ में PWD के गेस्ट हाउस पर चला बुलडोजर, वैज्ञानिकों को ठहरे ने लिए बनाया गया था गेस्ट हाउस

• LAST UPDATED : January 19, 2023

Joshimath: जोशीमठ में भू-धंसाव के वजह से हालात बहुत ख़राब हो रही है। बुधवार को वैज्ञानिकों को ठहरे ने लिए बनाई गई जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में भी दरारें आ गई। जिससे बाद लोगो में हडकंप मच गया। आज (19 जनवरी ) दिन गुरुवार को सरकार के आदेश पर जेसीबी की मदद से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।

संस्कृत महाविद्यालय में भी आ गई दरारे

इस आपदा से प्रभावित लोगो को राहत शिविर में रखा जा रहा है। जोशीमठ के संस्कृत महाविद्यालय भवनों में भी दरारें आने लगी है। हलाकि, स्थानीय लोगो ने इन दरारों को पुराना बताया है। जीएमवीएन गेस्ट हाउस को तोड़ने के बाद पास के होटलों को तोडा जायेगा। इसी बीच बुधवार को आठ आवसीय भवन के गिर जाने की वजह से आठ और परिवारों को राहत शिविरों में ले जाया गया।

also read-https://indianewsup.com/up-politics-sp-before-bjp-in-up/

जोशीमठ में नहीं रुक रहा भू-धंसाव

जोशीमठ में भू-धंसाव बढ़ता जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर के 850 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। वही, कॉमेट और स्नो क्रेस्ट होटलों में भी दरारें आनी शुरू हो गई है। दरारों की वजह से दोनों होटल आपस में मिलने लगे हैं।

Joshimath: तहसील भवनों में भी भू-धंसाव

जोशीमठ के तहसील भवनों के कुछ हिस्से में भी भू-धंसाव होना शुरू हो गया है। जोशीमठ में जांच के लिए आये वैज्ञानिक गांधी मैदान के पास जीएमवीएन के वीआईपी गेस्ट हाउस में ही रहते थे। बुधवार की सुबह जीएमवीएन भवन में भी दरार दिखने लगी। जिसकी सूचना कर्मचारियों ने चमोली के जिला पर्यटन अधिकारी को दी।

कुछ दिन पहले ही गेस्ट हाउस में आ गई थी दरारे

कुछ दिन पहले गेस्ट हाउस के प्रथम तल के पांच कमरों की दीवार में हल्की दरारें देखने को मिली थी। इसके बाद निचले तल में कुछ जगह पर टाइल्स भी उखड़ने लगा था। इस लिहाज से गेस्ट हाउस के करीब पांच डीलक्स कमरे सुरक्षित नहीं है। शहर में थाने के पीछे वाले भवनों में भी दरारें आनी शुरू हो गई है। एक पुलिस कर्मी ने बताया कि दो दिन में यहां दरारें बहुत बढ़ी गई है साथ ही थाने के पीछे एक बड़ा गड्ढा बन गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox