होम / ICC Awards 2022 : आईसीसी मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार पर सूर्यकुमार का कब्जा

ICC Awards 2022 : आईसीसी मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार पर सूर्यकुमार का कब्जा

• LAST UPDATED : January 25, 2023

ICC Awards 2022: भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है. साल 2022 में सूर्यकुमार ने 31 टी20 मैच में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे। इस अवार्ड की घोषणा के बाद क्रिक्रेट प्रेमियों में भारी उत्साह है. सूर्य कुमार ने एक साल के अंदर टी20 में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं।

इस साल उन्होंने 68 छक्के मारे हैं. सूर्यकुमार एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्वकप में शानदार पर्फारमेंस दी है. 2022 में सूर्या का स्ट्राइक रेट 189.68 का रहा था.

कैसा रहा है सूर्य कुमार जीवनसफर

वर्ष 2022 में सूर्य कुमार यादव ने एक बेहतरीन पारी खेली थी. इसी को देखते हुए आईसीसी ने फैसला किया है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर के अवार्ड से नवाजा जाए. वैसे तो सूर्य कुमार के बारे में सब जानते है लेकिन आज हम आपको उनके जीवन के बारे में बताने जा रहे है. र्य कुमार यादव का घर यूपी के गाजीपुर जिले में है. सूर्य कुमार यादव की वाइफ का नाम देविशा शेट्‌टी है.

सूर्य कुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को हुआ था. वह 32 साल के हैं.सूर्य कुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को हुआ था. वह 32 साल के हैं. सूर्य कुमार यादव के पास 32 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. सूर्य कुमार यादव ने बीकॉम किया है. सूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. 8 करोड़ में बिके थे. सूर्य कुमार यादव का निक नेम स्काई है. सूर्य कुमार यादव ने पहली बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस तरफ से 2011 में खेला.

ये भी पढ़ें- Lucknow Building Collapes : धराशाई बिल्डिंग से लोगों के रेस्क्यू का काम जारी, बिल्डिंग निर्माण कंपनी पर पुलिस ने कसा शिकंजा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox