PPC 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस बार ये कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ देश ही नही बल्कि विदेशों से भी पंजीकरण किए गए है। इस साल कार्यक्रम में कुल 38।80 लाख छात्र और अभिभावक हिस्सा लेंगे। ये संख्या पिछली बार की संख्या से लगभग दुगनी है। ऐसे में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रति लोगों को रुझान समझ में आ रहा है। कल होने वाला कार्यक्रम करीब 2 साल अच्छे से होने जा रहा है।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन कल यानी 27 जनवरी को होना है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी इस दौरान बच्चों से बात करेंगे वही उन्हें परीक्षा में पढ़ाई के बोझ को कैसे कम करना है इसको लेकर मंत्र देंगे। पीएम मोदी इस दौरान न केवल छात्रों से रुबरु होंगे बल्कि उनके अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए बताएंगे कि अपने बच्चों के साथ परीक्षा में बैठने से पहले क्या करना चाहिए।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 से हुई थी। पीएम ने पहली बार ऐसा कोई कार्यक्रम उन छात्रों के लिए किया था जो कि बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहें है। उसके बाद प्रतिवर्ष ये कार्यक्रम होता गया। इस साल इस कार्यक्रम का 6वां संस्करण होने जा रहा है। इस दौरान न केवल भारत के छात्र बल्कि विदेश के भी छात्र पीएम मोदी के इस खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है।
देश ही नही बल्कि विदेशो के छात्र भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित रहते हैं. यही कारण है इस बार विदेशों में रहने वाले लाखों छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे में इस साल लाखों विदेशी अभ्यर्थियों ने भी पीएम मोदी के परीक्षा के कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जताई है. और कार्यक्रम शामिल होने को लेकर पंजीकरण कराया है.
ये भी पढ़ें- Lucknow Building Collapes: अलाया अपार्टमेंट जमींदोज मामले में अखिलेश ने की कानून के हिसाब से कार्रवाई की मांग