सीएम योगी की क्लास: आज पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का ये चौथा संस्करण रहा। 2018 से चल रहे इस कार्यक्रम में सिर्फ देश प्रदेश ही नही बल्कि विदेशों के भी छात्रों ने हिस्सा लिया। सीएम योगी भी इस अवसर पर कार्यक्रम में जुड़े सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैनिक स्कूल में बच्चों को पुस्तक वितरित की वहीं से पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने छात्रों को एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक बांटी। सीएम योगी नने विद्या समीक्षा केंद्र का भी शुभारंभ किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कई बातों को रखा। इस कार्यकम में बच्चों को टैबलेट भी वितरित किए गए। कुल 1698 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया जा रहा है। सीएम ने इस दौरान उन सभी बच्चों को शुभकानाएं दी जो बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहें है।
तकनीकी रुप से डिग्री प्राप्त करने के दौरान छात्र-छात्राओं को कोई समस्या न हो इसके लिए हमने 2 करोड़ विद्यार्थियों को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम को हाथों में लिया है। अब तक 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ,लखनऊ pic.twitter.com/WRGbEEN66D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
सीएम ने इस दौरान छात्रों को संबोधित भी किया और कहा कि देश का पहला सैनिक स्कूल जहां बालिकाओं का भी प्रवेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चो को परीक्षा के दौरान डरना नही चाहिए। अभिभावक परीक्षा का तनाव न ले इस दौरान वो बच्चों के साथ रहें और उनको मार्गदर्शन देते रहें। सीएम योगी ने कहा कि छात्रों को तनाव मुक्त परीक्षा देना चाहिए। प्रदेश में छात्रों की संख्या बढ़ रही है जो कि हर्ष का विषय है। बच्चों के अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए,उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संबोधन सबके लिए उपयोगी है।
इस साल परीक्षा पे चर्चा का छठवां संस्करण आयोजित किया गया।ये कार्यक्रम देश की राजधानी दिल्ली में रामकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने तमाम छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मंत्र दिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में न केवल देश बल्कि विदेशों के भी छात्र शामिल हुए। इस साल कार्यक्रम में शामिल होने की संख्या कुल 38 लाख से ज्यादा थी।