UP News: मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है। जहां मथुरा रेलवे-स्टेशन पर जीआरपी ने खुदकुशी के इरादे से रेलवे ट्रैक पर खड़े छात्र को सकुशल बचाया। बता दें, नाबलिग छात्र परीक्षा में कम नंबर आने से परेशान था। जिसके बाद छात्र खुदकूशी करना चाह रहा था। अब जीआरपी ने छात्र की काउंसलिंग कराई है।
जानकारी के मुताबिक, टोंक के राजस्थान के रहने वाले शख्स ने प्रभारी निरीक्षक मथुरा जंक्शन को ये सूचना दी कि उनका नाबलिग बेटा परिक्षा में नम्बर कम आने के कारण परेशान था, और घर मे बिना किसी को बताएं घर से बाहर निकल गया। वह आत्महत्या के इरादे से रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के पास खड़ा है।
बता दें, छात्र ने खुद ही परिवार को वीडियो कॉल करके ये जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तुरंत मौके पर टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर-1 के पास खड़े नाबालिग छात्र को सकुशल बचाया। बचाव के बाद छात्र को काउंसलिंग के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें- Meerut News: पुलिस चौकी के पास दिन-दहाड़े महिला का कत्ल, हमलावर ने किया चाकू से महिला पर वार