होम / Prayagraj Magh Mela 2023: हिंदू राष्ट्र के मुद्दा को उठाने के बाद सनातन के पोस्टर ब्वॉय बने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री

Prayagraj Magh Mela 2023: हिंदू राष्ट्र के मुद्दा को उठाने के बाद सनातन के पोस्टर ब्वॉय बने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री

• LAST UPDATED : January 28, 2023

Prayagraj Magh Mela 2023: हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद सनातन के पोस्टर ब्वॉय बने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री। वहीं, इस मुद्दे को ओर गरमाने के लिए 2 फरवरी को प्रयागराज के माघ मेले में जाएंगे। जहां, वह गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी की धारा में आस्था से डुबकी लगाएंगे और साथ ही में यहां के तमाम संत महात्माओं से भी मुलाकात करेंगे। उनसे ना सिर्फ आशीर्वाद लेंगे बल्कि हिंदू राष्ट्र की मुहिम के लिए समर्थन भी मांगेंगे।

छह से सात घंटे माघ मेले में रहेंगे। जिसके चलते वह राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह विश्व हिंदू परिषद के कैंप भी जा सकते हैं।

त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाएंगे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर महामंडलेश्वर सतुआ बाबा के शिविर में खास तैयारियां की जा रही हैं। जहां त्रिवेणी स्नान के बाद वो सीधे यहीं आकर रुकेंगे। बाबा धीरेंद्र शास्त्री 1 फरवरी की रात को मध्य प्रदेश से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। वहीं सुबह चार बजे से पहले ही माघ मेले में पहूच जाएंगे और वीआईपी घाट से स्टीमर के द्वारा सीधे संगम जाएंगे। यहां वह ब्रह्म मुहूर्त में त्रिवेणी की धारा में डुबकी लगाएंगे और पूजा-अर्चना भी करेंगे। फिर दोपहर 12 बजे तक मेले में रहेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के माघ मेले में आने से यहां कल्पवास कर रहे तमाम संत महात्मा खासे उत्साहित हैं।

कोनसा मुद्दा उठाएंगे धीरेंद्र शास्त्री?

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के जिस मुद्दे को उठाया है इसी के विषय में माघ मेले में चर्चा होगी। मेले में मौजूद तमाम संत महात्मा हिंदू राष्ट्र के विचार से सहमत हैं। इसी मुहिम को आगे बढ़ाने का काम स्माल मेले में किया जाएगा। सतुआ बाबा के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं की आस्था के सबसे बड़े वार्षिक आध्यात्मिक मेले से बड़ा संदेश देकर जाएंगे। यह संदेश भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग के साथ ही सनातन धर्म की मजबूती को लेकर भी होगा।

खाक चौक व्यवस्था समिति से जुड़े संत भैरव बाबा का कहना है कि बागेश्वर बाबा की मुहिम के मुताबिक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया गया तो स्वामी प्रसाद मौर्य और डॉक्टर चंद्रशेखर जैसे नेता ना तो रामचरित मानस पर सवाल खड़े कर सकेंगे और ना ही करोड़ों सनातन धर्मियों की भावनाएं आहत होंगी. कहा जा सकता है कि बागेश्वर बाबा प्रयागराज के माघ मेले से हिंदुत्व की अलख जगाने की कोशिश करेंगे. वह इन दिनों मिली रही सुर्खियों का फायदा उठाते हुए कोई नया मुद्दा भी उठा सकते हैं.माघ मेले की वजह से प्रयागराज इन दिनों आध्यात्म का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-UP Politics : राजस्थान में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- “सनातन ही भारत का राष्ट्रीय धर्म”https://indianewsup.com/sanatan-is-the-national-religion-of-india/

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox