Meerut News: जनपद में राष्ट्रगान के अपमान का एक वीडियो सामने आया है। यहां पर कुछ युवक राष्ट्रगान के दौरान झंडे को सलामी देत देखे जा सकते हैं। कुछ देर तक सलामी देने के बाद एक युवक उसमे अपने जैकेट को पकड़कर अचानक डांस करने लग जाता है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में जब ये मामला सामने आया तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन का है। हालांकि वीडियो देख कर आसानी से कहा जाता है कि ये 26 जनवरी का ही है। शुरुआती जांच को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो रेलवे रोड थाना क्षेत्र का है। वहीं पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि ये वीडियो कुल 29 सेकेंड का है। जिसमे देखा जा सकता है कि कुछ युवक तेज आवाज मे राष्ट्रगान लगाकार तिरंगे को सलामी दे रहे हैं। कुछ सेकेंड बाद ही एक युवक अचानक से अपने जैकेट को पकड़ कर डांस मूव्स करने लगता है. ऐसे में इसका वीडियो अब तेज से वायरल होने लगा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। युवक की तलाश पुलिस कर रही है। मेरठ पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- UP Politics : Hindenburg Research को लेकर मायावती की सलाह, बजट सत्र में इस मामले पर चर्चा कराए सरकार